रिलायंस जियो ने पिछले साल दिसंबर में अपने सभी प्रीपेज प्लान महंगे किए हैं, हालांकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान भी महंगे हुए हैं लेकिन जियो के साथ समस्या यह है कि जियो के प्लान में दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिल रही है। दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए जियो के ग्राहकों को प्लान से हिसाब से कुछ मिनट्स मिल रहे हैं, लेकिन मिनट्स खत्म होने के बाद यूजर परेशान हो रहे हैं। तो यदि आपके जियो नंबर की वैलिडिटी बची है लेकिन दूसरे नेटवर्क पर बात करने वाला मिनट खत्म हो गया तो आप ये 6 रिचार्ज करा सकते हैं। आइए लिस्ट देखते हैं…
10 रुपये का रिचार्ज
10 रुपये का टॉप अप रिचार्ज पर आपको 7.47 रुपये मिलेंगे यानी इस रिचार्ज के बाद आपको 124 मिनट दूसरे नेटवर्क पर बात कर सकेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी अनलिमिटेड है यानी जो आपके प्लान की वैधता होगी, वही इसकी वैधता होगी। साथ ही आपको फ्री में एक जीबी डाटा भी मिलेगा।
20 रुपये का रिचार्ज
इसमें आपको 14.95 रुपये मिलेंगे यानी आप 249 मिनट दूसरे नेटवर्क पर बात कर सकेंगे। इस प्लान में 2GB डाटा फ्री में मिलेगा।
50 रुपये का रिचार्ज
इस प्लान में आपको 39.37 रुपये में मिलेगे यानी 656 मिनट। साथ ही 5 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।
100 रुपये का रिचार्ज
इस रिचार्ज पर आपको 81.75 रुपये मिलेंगे जिनमें आप दूसरे नेटवर्क पर 1,362 मिनट बात कर सकेंगे। इसमें जियो आपको फ्री में 10 जीबी डाटा देगी।
500 रुपये का रिचार्ज
इस पैक में आपको 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा यानी आप दूसरे नेटवर्क पर कुल 7,012 मिनट बातें कर सकेंगे। इस प्लान में कंपनी आपको 50 जीबी डाटा फ्री में देगी।
1000 रुपये का रिचार्ज
यह जियो का सबसे महंगा और आखिरी टॉपअप प्लान है। इसमें 844.46 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा जिसमें आप दूसरे नेटवर्क पर कुल 14,074 मिनट बातें कर सकेंगे। इस प्लान में 100 जीबी डाटा मुफ्त में मिलेगा।