टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने JioFiber यूजर्स के लिए कई नए प्लान्स पेश कर रहा है। इनके तहत कई खास बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जब कंपनी ने JioFiber लॉन्च किया था तब उन्हें प्रीव्यू प्लान उपलब्ध कराया गया था जिसके तहत सर्विसेज फ्री दी जा रही थीं। लेकिन अब सभी प्रीव्यू प्लान यूजर्स को पेड प्लान्स में माइग्रेट किया जा रहा है।
कंपनी कुछ किफायती प्लान भी उपलब्ध करा रही है जिसकी कीमत 199 रुपये और 351 रुपये है। जहां 199 रुपये का प्लान एक टॉप-अप वाउचर है। वहीं, 351 रुपये का प्लान STVs के साथ ही कम्बाइन किया जा सकता है। कुछ दिन पहले तक 199 रुपये के प्लान में 100 जीबी तक डाटा उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान को रिवाइज कर दिया है। अब इस प्लान में कंपनी 1 टीबी डाटा उपलब्ध करा रही है।
199 रुपये के प्लान की डिटेल्स: कंपनी ने इस प्लान को रिवाइस कर पहले से काफी ज्यादा डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया है। इस प्लान में अब यूजर्स को 1 टीबी यानी 1000 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 7 दिन की होगी। इस प्लान को यूजर्स अपने मौजूदा प्लान्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक टॉप-अप प्लान है। उदाहरण के तौर पर: अगर आप 699 रुपये का प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको दिया गया 150 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो आप 199 रुपये का प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। इसके बाद आप 7 दिन तक 1 टीबी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
JioFiber Data Vouchers की डिटेल्स: JioFiber यूजर्स को 6 डाटा वाउचर्स उपलब्ध करा रहा है जिनकी कीमत 101 रुपये, 251 रुपये, 501 रुपये, 1001 रुपये 2001 रुपये और 4001 रुपये है। 101 रुपये के प्लान में यूजर्स को 20 जीबी डाटा बेनिफिट, 251 रुपये के वाउचर में 55 जीबी डाटा बेनिफिट, 501 रुपये में 125 जीबी डाटा बेनिफिट, 1001 रुपये में 275 जीबी डाटा बेनिफिट, 2001 रुपये में 650 जीबी डाटा बेनिफिट और 4001 रुपये में 2000 जीबी यानी 2 टीबी डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी वैधता यूजर के मौजूदा प्लान जितनी हो होगी।