Jio और Airtel की टक्कर में Vi का धांसू रिचार्ज प्लान लॉन्च, मात्र इतने रुपये में मिलेगा 100GB डाटा समेत ये फायदे

Vodafone-Idea की तरफ से Airtel और Reliance Jio की टक्कर में एक शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे खासतौर स्टूडेंट्स प्रोफेशनल के लिए पेश किया है। Vodafone-Idea का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 351 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान पर कंपनी 100GB डाटा ऑफर कर रही है। इस रिचार्ज पैक की खूूबी है कि इस पर यूजर्स को कोई फिक्स्ड डेली वैलिडिटी नही दी जा रही है। मतलब यूजर्स एक दिन में जितना चाहे डाटा खर्च कर सकते हैं।

Airtel और Jio के रिचार्ज प्लान 

Jio की तरफ से 499 रुपये में 84GB डाटा क्रिकेट पैक लॉन्च किया गया था। इस रिचार्ज प्लान पर Jio की तरफ से यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में रोजाना अधिकतम 1.5GB डाटा दिया जाता है। वहीं Airtel की तरफ से 401 रुपये के प्री-पेड रिचार्ज प्लान पर Disney+ Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता हैा। साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30GB डाटा ऑफर किया जाता है।

Vi ने लॉन्च किया GIGAnet 

Vodafone-Idea की तरफ से GIGAnet को भी लॉन्च किया गया है। Vodafone-Idea इसे भारत का सबसे तेज 4G नेटवर्क होने का दावा कर रहा है। Vodafone Idea ने संकेत दिया है कि कंपनी ने एक वर्ल्ड क्लास नेटवर्क सेटअप किया है। Vi ने कहा कि भारत में वर्क फ्रॉम होम और क्रिकेट सीजन होने के चलते हमने 351 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 GB डाटा ऑफर किया है, जिससे यूजर्स कोई भी क्रिकेट या ऑफिस वर्क को मिस न कर सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com