देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM) खत्म हो चुकी है. RIL की 41वीं बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फोन 2 के अलावा कई अहम घोषणाएं कीं. इसमें जियो गिगा टीवी समेत अन्य चीजें शामिल हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मीटिंग गुरुवार की सुबह 11 बजे मुंबई स्थित बिड़ला मातोश्री सभागार में शुरू हुई. इसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था. जियो की लॉन्चिंग के बाद कंपनी की जितनी भी एजीएम हुई हैं, उसमें जियो को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.
मीटिंग के आखिर में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो और रिटेल ने 10 लाख से भी ज्यादा लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार का इंतजाम किया.
किसानों की आय दुगुनी करने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी को किसानों के अनुभव के साथ जोड़ा जाए, तो जियो देश में हरित क्रांति ला सकता है.
– शिक्षा पर फोकस करेंगे.इसके लिए फाइबर ब्रॉडबैंड को शिक्षण संस्थानों में पहुंचाया जाएगा.
– हेल्थकेयर पर भी रहेगा फोकस. टेलीमेडिसिन और ई-डायगनोस्टिक को लागू कर भारत हेल्थकेयर का खर्च कम कर सकता है.