नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की गुरुवार को हुई AGM में जियो फोन व ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुईं. कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने जियो फोन-2 की लांचिंग की तारीख का ऐलान किया. जियो फोन-2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी. इसमें जिन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन नहीं है उन्हें नया जियो फोन मात्र 501 रुपए और पुराना फीचर फोन देकर मिल जाएगा. जियो फोन 2 की कीमत 2999 रुपए होगी. 
फीचर फोन है पहले लाॅॅॅन्च जियो फोन
जियो फोन बीते साल लॉन्च हुआ था. यह फीचर फोन है. वहीं जियो फोन 2 एडवांस फीचर वाला फोन है. इस पर सबसे लोकप्रिय ऐप फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब भी चलेगा. यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. जिन मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के पास जियो फोन नहीं है वे इसे अभी खरीद सकते हैं. यह फोन 1500 रुपए में उपलब्ध है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal