कोरोना वायरस महामारी के बीच सभी एतिहातों को बरततें हुए छात्रों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई गई हैं। सख्त एहतियाती कदमों के साथ 1 सितंबर से एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) शुरु हो गई है। छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी के सामने ना करना पड़ें इसलिए रेलवे सबसे पहले उनकी मदद के लिए आगे आया है। रेलवे मंत्रालय आज (शुक्रवार) से बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए स्प्शल ट्रेन चलाएगा।
ये ट्रेनें छात्रों को 15 सितंबर तक उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में परीक्षा देने वालें उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।
पीयूश गोयल जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के लिए 56 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। उन्होंने बिहार के छात्रों के लिए पहले 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद और 16 ट्रेनें जोड़ जी जाएंगी।