JEE Main Result 2020: जेईई मेन में हर बार की तरह इस बार भी शहर के मेधावियों का दबदबा कायम रहा। इस बार शहर के इंद्रा नगर निवासी आदित्य पांडेय व नमन प्रताप ने शहर का मान बढ़ाया है। आदित्य ने हासिल किए 99.963 परसेंटाइल (रैंक 483) और नमन ने 99.960 परसेंटाइल रैंक (529) ने हासिल किए। इसी तरह गर्ल्स कैटेगरी में नंदिनी दारूका ने 99.844 परसेंटाइल रैंक (1840) और गुंजन शेखर ने 99.664 परसेंटाइल (रैंक 529) हासिल किये। बता दें, एक से छह सितंबर के बीच हुई जेईई मेन 2020 परीक्षा के परिणाम 11 सितंबर की देर रात घोषित किए गए हैं ।
आइआइटी दिल्ली से पढ़ाई का है सपना
जेईई मेन में 99.963 परसेंटाइल के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य पांडे का कहना है कि फिलहाल उनका लक्ष्य आइआइटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना है। इसके लिए वे जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य के पिता विनय कृष्ण पांडेय नॉर्दर्न रेलवे में एडीआरएम और मां रीना पाण्डेय मॉडर्न एकेडमी में टीचर हैं। आदित्य ने शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित डॉबल इंटर कॉलेज से 97.25 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। वह रोजाना आठ घंटे की पढ़ाई करते हैं। आदित्य अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता का देते हैं। उनका मानना है कि कितनी देर मन करें उतनी देर ही पढ़ाई करनी चाहिए। समझ में न आए तो टीचर से तुरन्त पूछे। बाद में पूछने के लिये उस टॉपिक को छोड़े नहीं। आशय यह है कि कॉन्सेप्ट क्लियर करते चलें। मॉक टेस्ट जरूर देते चलें, इसका बहुत लाभ मिलता है।