आईआईटी में कोई सीट खाली न रह जाए इसके लिए इस बार सात राउंड काउंसलिंग आयोजित कराई जाएगी। पिछले साल पांच राउंड काउंसलिंग में ही प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर दी गई थी। जेईई एडवांस में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट 15 जून से च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 28 जून तक मौका दिया जाएगा। 28 को ही पहले चरण कि सीट अलॉटमेंट सूची जारी होगी। 19 जुलाई तक सभी चरणों की काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी।
ये है पूरा शेड्यूल
दिनांक प्रक्रिया
28 जून पहले चरण के लिए सीट आवंटन
29 जून से तीन जुलाई पहले चरण की काउंसलिंग
04 जुलाई दूसरे चरण के लिए सीट आवंटन
05 व 06 जुलाई दूसरे चरण की काउंसलिंग
07 जुलाई तीसरे चरण के लिए सीट आवंटन
08 व 09 जुलाई तीसरे चरण की काउंसलिंग
10 जुलाई चौथे चरण के लिए सीट आवंटन
11 व 12 जुलाई चौथे चरण की काउंसलिंग
13 जुलाई पांचवे चरण के लिए सीट आवंटन
14 जुलाई पांचवे चरण की काउंसलिंग
15 जुलाई छठवें चरण के लिए सीट आवंटन
16 व 17 जुलाई छठवें चरण की काउंसलिंग
18 जुलाई सातवें चरण के लिए सीट आवंटन
19 जुलाई सातवें चरण की काउंसलिंग
13 तक आर्किटेक्चर के लिए करें आवेदन
जेईई एडवांस में सफल छात्र जो आर्किटेक्चर में एडमिशन लेना चाहते हैं वो 11 से 13 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 14 जून को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन होगा। इसका परिणाम 18 जून को जारी कर दिया जाएगा। च्वॉइस फिलिंग के लिए 15 से 26 जून तक छात्रों के पास मौका रहेगा। सीट अलॉटमेंट व काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 जून से 19 जुलाई तक चलेगी।
11 बोनस अंक के साथ जारी होगा रिजल्ट
जेईई एडवांस में तीन अस्पष्ट सवालों पर छात्रों को 11 बोनस अंक दिए जाएंगे। इसका फायदा उन्हीं छात्रों को होगा जिन्होंने अस्पष्ट सवाल हल किए थे। इसमें छात्रों ने मैथ्स के दो सवाल और एक फिजिक्स के सवाल पर आपत्ति जाहिर की थी। जिसके बाद आईआईटी मद्रास के एक्सपर्ट कमेटी ने इन आपत्तियों को सही माना था और बोनस अंक देने के लिए कहा था। जेईई एडवांस के जोनल कोआर्डिनेटर प्रो. शलभ ने बताया कि बोनस अंक दिया जाना तय है, लेकिन यह कितना होगा इसका रिजल्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा।