Jasprit Bumrah ने बेड रेस्ट की खबर का उड़ाया जोरदार मजाक, Champions Trophy में खेलने की उम्मीदें बढ़ाई

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही थी, जिसमें ये कहा गया कि उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है, लेकिन इस खबर को बुमराह ने गलत साबित किया। बुमराह ने अपने एक्स पर एक मेजदार ट्वीट किया और झूठी खबरें फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Jasprit Bumrah ने बेड रेस्ट की खबरों को बताया गलत
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पता है कि फेक न्यूज फैलाना आसान होता है, लेकिन इसने मुझे हंसाया। सूत्र विश्वसनीय नहीं हैं।

बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी के दौरान बुमराह को स्कैन के लिए भेजा गया था और बाद में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। बुमराह बैक में इंजरी से जूझ रहे हैं और इस वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी 2025 से दुबई और पाकिस्तान में होना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए बुमराह फिट रहेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कोई अपडेट तो नहीं दिया, लेकिन बेड रेस्ट वाली खबरों को उन्होंने गलत बताया। इससे ये कयास लगाया जा रहा है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैस खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने झटके 32 विकेट
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी थी। उन्होंने पांच टेस्ट में 32 विकेट झटके थे। वह सीरीज में हाइएस्ट विकेट टेकर थे। उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। इसके साथ ही दिसंबर 2024 महीने के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया था।
बुमराह ने पांच मैचों की श्रृंखला में कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वह वे SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका) में सबसे अधिक टेस्ट पांच विकेट लेने वाले भारतीय भी बने।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com