रायपुर। भक्त और भगवान का रिश्ता आत्मीय तो है ही लेकिन कई मायनों में निराला भी। अपने ईश को प्रसन्ना करने भक्त क्या-क्या नहीं करते और बात जब माखन चोर नंदलाल की हो तो मन के भावों का पूछिए मत। लाला का पालना हो…वस्त्र हो… या फिर साज-श्रृंगार…मन नहीं मानता और भक्त कोई कसर भी नहीं छोड़ना चाहता। पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं।
आसमान से बादल गायब हैं और गर्मी से हाल बुरा हो रहा है। ऐसे में बाल गोपाल को तकलीफ न हो इसलिए उनके दरबार में बाकी चीजों के साथ एसी और कूलर भी रखे जा रहे हैं। जनाब, झांकी में लगने वाले खिलौने नहीं असली। गोलबाजार में 350 रुपए में मिनी कूलर और 500 रुपए में एसी बिक रहे हैं।