झारखंड में इस साल दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनके परीक्षा के परिणाम आज शाम साढ़े चार बजे (4:30) तक जारी कर दिए जायेंगे। इस साल राज्य में 4.66 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे जिनको अपने रिजल्ट का अब बेसब्री से इंतजार होगा लेकिन उनके इंतजार की घड़ी आज खत्म होने वाली है।
परीक्षा का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in. पर जारी जाएगा। इसके अलावा इसके परिणाम जागरण के एजुकेशन वेबसाइटपर भी देखे जा सकते हैं। आम तौर पर 10वीं का रिजल्ट किसी भी छात्र के भविष्य के लिए काफी अहम माना जाता है। इसलिए छात्रों को इसका बेसब्री से इंतजार भी होता है।
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होते ही इसे हमारे वेबसाइट पर भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जहां छात्र अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे ईमेल अलर्ट सेवा के माध्यम से अपने इनबॉक्स में ही इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा।
कैसे चेक करें अपना परिणाम-
– 10वीं का रिजल्ट चेक करना बेहद आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
– आपको सबसे पहले वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
– पूछे गए रोल नंबर सहित सभी जानकारी को डालें।
– सबमिट बटन पर क्लिक करें रिजल्ट सामने होगा।
– इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।