itel ने भारत में लॉन्च की 6 स्मार्ट टीवी, 32 से लेकर 55 इंच स्क्रीन साइज में रहेंगी मौजूद,

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने भारतीय टेलीविजन मार्केट में जोरदार एंट्री ली है। itel ब्रांड ने भारत में एक साथ 6 स्मार्ट टीवी को उतारा है। यह स्मार्ट टीवी तीन सीरीज और 6 स्क्रीन ऑप्शन ऑप्शन में आएंगी। itel ने अपनी प्रीमियम i सीरीज के तहत कुल 4 स्मार्ट टीवी को पेश किया है। इसमें Ultra HD TV के दो वेरिएंट शामिल हैं। इसमे से 55 इंच स्क्रीन साइज वाला itel I5514IE स्मार्ट टीवी 34,499 रुपये में आएगा। वही 43 इंच वाले I4310IE स्मार्ट टीवी की कीमत 24,499 रुपये है, जबकि 43 इंच फुल एचडी I4314IE स्मार्ट टीवी 21,999 रुपये और 32 इंच वाला एचडी रेडी I32101IE स्मार्ट टीवी 11,999 रुपये में आएगा। कंपनी की तरफ से मिड रेंज C सीरीज के तहत स्मार्ट टीवी के सिंगल वेरिएंट itel C3210IE HD इंटरनेट स्मार्ट टीवी को 9,499 रुपये में पेश किया गया है। यह स्मार्ट टीवी 32 इंच स्क्रीन साइज में आएगी। वहीं itel ने अपनी सबसे अफोर्डेबल सीरीज A के तहत स्मार्ट टीवी के सिंगल वेरिएंट A3210IE साउंडबार LED TV को उतारा है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com