देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयरों (ITC share Price) में बड़ी गिरावट के बाद निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में आईटीसी के शेयर अच्छी तेजी दिखा सकते हैं, क्योंकि टेक्निकल चार्ट इसका इशारा कर रहा है। मार्केट से जुड़े 2 बड़े एक्सपर्ट्स ने इसकी संभावना जताई है।
दरअसल, पिछले महीने ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको द्वारा आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद कंपनी के शेयरों के प्राइस में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, और शेयरों ने 413 रुपये का निचला स्तर छू लिया था, लेकिन अब 426 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
ITC पर बुलिश ब्रोकरेज फर्म
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने आईटीसी लिमिटेड पर पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है और इसके शेयरों पर ‘एड रेटिंग’ के साथ 475 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में आईटीसी का शेयर मौजूदा स्तरों से 12% तक की तेजी दिखा सकता है।
किन स्तरों पर खरीदें शेयर?
टेक्निकल चार्ट पर आईटीसी के शेयर मजबूती दिखा रहे हैं। आनंद राठी शेयर्स में एक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा, आज आईटीसी के शेयरों ने दो सप्ताह तक चले कंसोलिडेशन को ब्रेक किया है, और तेजी के संकेत दे रहा है।”
जिगर पटेल ने आईटीसी के शेयरों को 423-426 की रेंज में खरीदने की सलाह दी है, और 410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में इक्विटी टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट, रुचित जैन ने कहा, “आईटीसी के शेयरों ने डेली चार्ट पर पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। फिलहाल, 430 का स्तर शेयरों के लिए एक अहम प्रतिरोध है, अगर यह पार होता है तो 444 रुपये के लेवल इस स्टॉक में देखने को मिल सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal