श्रीलंका सुरक्षा बलों ने आईएसआईएस के एक बड़े ठिकाने का खुलासा किया है. शुक्रवार को सम्मनतुरई शहर में ISIS के ठिकाने पर जब सुरक्षाबल पहुंचे तो आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया. यहां से विस्फोटकों का बड़ा जखीरा, आतंकी संगठन के झंडे और एक ड्रोन बरामद किए गए.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/04/सीस.jpg)