महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे की पहचान अब साईं बाबा के नाम से होती है। इस महीने क्रिसमस और उसके बाद फिर न्यू ईयर की छुट्टियां आने वाली हैं।

ऐसे में अगर आप भी शिरडी जाकर साईं बाबा के दर्शन करना चाहते हैं तो Irctc का यह Holiday Package आपके लिए है। शिरडी में साईं बाबा मन्दिर की स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी।
इस पैकेज का नाम Delhi-Shirdi Flight Package है, जिसे आईआरसीटीसी चला रहा है। यह डिलक्स क्लास का पैकेज है, जिसमें Irctc आपको फ्लाइट से शिरडी ले जाती है। आप रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal