iQOO 9T का नया स्मार्टफोन 2 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रहा

iQOO 9T Launch In India: फ्लैगशिप सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन की एंट्री हो रही है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. भारत में लॉन्च हो रहा यह फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

iQOO अपना नया स्मार्टफोन आज यानी 2 अगस्त को भारत में लॉन्च कर रहा है. यह ब्रांड का फ्लैगशिप हैंडसेट होगा, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. iQOO 9T के ज्यादातर फीचर्स का खुलासा कंपनी ने पहले ही कर दिया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा.

iQOO 9T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इससे पहले कंपनी 9-सीरीज में तीन फोन लॉन्च कर चुकी है. चीनी बाजार में ब्रांड ने iQOO 10 सीरीज लॉन्च कर दी है. भारत में लॉन्च होने वाला नया फोन iQOO 10 जैसे ही डिजाइन के साथ आ रहा है. कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 का रिब्रांडेड वर्जन है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

iQOO 9T की कीमत क्या होगी

अपकमिंग स्मार्टफोन 2 अगस्त यानी आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फोन 50 हजार रुपये के बजट में आएगा. हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, इसकी डेट जरूर सामने आ गई है. इसे आप Amazon से खरीद सकेंगे. फोन 4 अगस्त को सेल पर उपलब्ध होगा. डिवाइस दो कलर वेरिएंट- अल्फा और लेजेंड में आएगा.

क्या होंगे फीचर्स? iQOO 9T में 6.78-inch का Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगा. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा, जो 12GB तक RAM सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Origin OS Ocean पर काम करेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का पोर्टरेट लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com