भारत में वैसे राष्ट्रीय खेल क्रिकेट नहीं है लेकिन क्रिकेट यहाँ एक त्यौहार के जैसे मनाया जाता है. और उसी त्यौहार का हिस्सा है आईपीएल जिसकी शुरुआत अब इस महीने के 7 अप्रेल से हो रही है. ऐसे में दो वर्षों से बाहर चल रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से मैदान पर धोनी के नेतृत्व में अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार है.चेन्नई ने अपने पूर्व कप्तान को फिर से एक बार कप्तानी की कमान सौंपी है, साथ ही भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे सरेश रैना भी बल्लेबाजी को ताकत देने टीम के साथ उपलब्ध है.आइए आपको बताते है चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ी और उनकी नीलामी रकम.
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
13 खिलाड़ियों की सूची…
केदार जाधव – 7.80 करोड़ (ऑलराउंडर)
हरभजन सिंह – 2 करोड़ (गेंदबाज)
कर्ण शर्मा – 5 करोड़ (गेंदबाज)
अंबाति रायडू – 2.20 करोड़ (बल्लेबाज)
इमरान ताहिर – 1 करोड़ (गेंदबाज)
फाफ डू प्लेसिस 1.60 करोड़ (बल्लेबाज)
शार्दुल ठाकुर – 2.60 करोड़ (गेंदबाज)
ड्वेन ब्रावो – 6.40 करोड़ (ऑलराउंडर)
शेन वॉटसन – 4 करोड़ (ऑलराउंडर)
रवींद्र जड़ेजा – 7 करोड़ (ऑलराउंडर)
महेंद्र सिंह धोनी – 15 करोड़ (विकेटकीपर बल्लेबाज)
सुरेश रैना – 11 करोड़ (बल्लेबाज)
मुरली विजय – 2 करोड़ (बल्लेबाज)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal