कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 10 के 32वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम में किये हैं दो बदलाव
खराब फॉर्म में चल रही दिल्ली पिछले छह में से केवल दो मैच जीते हैं। वह आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। कोलकाता से उसकी इस संस्करण में यह दूसरी भिड़ंत है। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ पिछले मैच में जहीर खान की टीम को चार विकेट से हार मिली थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए, तो शानदार फॉर्म में चल रही गंभीर की टीम अब तक खेले गए आठ में से छह मैचों में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष स्थान पर है।
इस मैच के लिए दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है। अंतिम एकादश में आदित्य तारे की जगह अकित बावने को जगह मिली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स में दो बदलाव हुए हैं। डारेन ब्रावो और पीयूष चावला की जगह नाथन कोल्टर निले और शेल्डन जैक्सन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, अकित बावने, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन, मनीष पांडे, युसूफ पठान, कोलिन डी ग्रांडहोमे, क्रिस वोक्स, नाथन कोल्टर निले, कुलदीप यादव और उमेश यादव।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
