आईपीएल सीजन-11 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में दो बार आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्ट को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज क्रिस लिन के कंधे में इंजरी हो गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में इस खिलाड़ी को मोटी रकम देकर खरीदा था। क्रिस लिन को केकेआर ने 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। क्रिस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुई ट्राई सीरीज के फाइनल में चोटिल हो गए। यह वाकया न्यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर का है, जब क्रिस लिन डाइव लगाने के चक्कर में अपना कंधा चोटिल करवा बैठे। इस घटना के बाद लिन को मैदान से बाहर ले जाया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal