भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया किया गया है. बोर्ड के कर्मचारियों को सोमवार को इसकी सूचना दी गई.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हेमांग अमीन इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और पूर्व सीईओ राहुल जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है.’
बीसीसीआई के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा गुरुवार को मंजूर किया गया. इस मामले के जानकार एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से जौहरी पर गाज गिरी.
अधिकारी ने कहा, ‘हेमांग अमीन आईपीएल के सीओओ थे और उन्होंने पिछले साल IPL उद्घाटन समारोह के बदले पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए फंड दान करने में भूमिका निभाई थी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal