पिछले IPL में CSK का साथ बीच में ही छोड़ UAE से अचानक लौटे सुरेश रैना ने क्रिकेट फैंस को चौका दिया था. उनके IPL के भविष्य को लेकर तमाम सवाल खड़े होने लगे थे. लेकिन, IPL 2021 से पहले उन सवालों को अपने जवाब भी मिल गए हैं. और, सबसे बड़ा जवाब ये है कि सुरेश रैना IPL में अब भी CSK से ही जुड़े रहेंगे. वो भी एक नए और बहुत महंगे करार के साथ.

जी हां, IPL 2021 के लिए सुरेश रैना का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जो करार हुआ है, उसने उन्हें 100 करोड़ के क्लब में पहुंचा दिया है. यानी, रैना भी अब उस क्लब का हिस्सा होंगे जहां पहले से ही भारतीयों में धोनी, रोहित विराट और विदेशी सितारों में डीविलियर्स जैसा बड़ा नाम मौजूद है.
InsideSport की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL के 14वें सीजन के लिए सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स में 11 करोड़ रुपये में डील फाइनल हुई है. इस तरह IPL से होने वाली उनकी कुल कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी. IPL से इतने पैसे की कमाई करने वाले रैना धोनी, रोहित और विराट के बाद चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे.
IPL 2021 से पहले सुरेश रैना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखे. इस टूर्नामेंट में उनकी टीम उत्तरप्रदेश क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. वहीं रैना का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. टूर्नामेंट के 5 मैचों में वो सिर्फ 1 अर्धशतक ही जमा पाए. साफ है कि रैना का फॉर्म IPL 2021 से पहले कुछ सही नहीं दिख रहा. हालांकि, ये भी नहीं भूलना चाहिए कि वो इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal