दरअसल दुनियाभर में खतरनाक रूप ले चुके कोरोना की वजह से लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी जा रही है। जबकि आईपीएल के मैचों में स्टेडियम में हजारों की संख्या में देश-विदेश के दर्शक पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एक तरफ से जहां महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री ने खेल मंत्री के सामने अपनी चिंता जाहिर की है वहीं कुछ टीमों के स्टेकहोल्डर भी बंद दरवाजे में मैच करवाने का सुझाव दे रहे हैं।
हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के आयोजन को तय समय पर ही करवाने की बात कही है लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ मंत्रालय अगले हफ्ते बीसीसीआई के साथ बैठक करेगा और अंतिम फैसला लेगा।
बता दें कि इस बार का आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा जहां उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी।