IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2018 के लिए दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान चुना है. KKR के पास इस बार कोई बड़ा चेहरा नहीं है, ऐसे में कार्तिक, सुनील नरेन और रॉबिन उथप्पा में से किसी को कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी. कप्तानी की दौड़ में विनय कुमार भी शामिल थे, जो घरेलू क्रिकेट में काफी कप्तानी कर चुके हैं. IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 36 साल के गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता दिखाया. 2011 में केकेआर ने गंभीर को कप्तान बनाया. तब केकेआर ने रिकॉर्ड11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था. उस साल केकेआर ‘टीम पहली बार आईपीएल में चौथे स्थान पर रही. अगले ही साल 2012 में गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी. गंभीर को 2014 में रिटेन किया गया और केकेआर ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. अब गंभीर को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2.8 करोड़ रु. में खरीदा है.

KKR की टीम

सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु. रिटेन), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रिटेन), क्रिस लिन (9.60 करोड़), मिशेल स्टार्क (9.40 करोड़), दिनेश कार्तिक (7.40 करोड़), रॉबिन उथप्पा (6.40 करोड़), कुलदीप यादव (5.80 करोड़), पीयूष चावला (4.20 करोड़), नीतीश राणा (3.40 करोड़), कमलेश नागरकोटी (3.20 करोड़), शुभमान गिल (1.80 करोड़), इशांक जग्गी (20 लाख) शिवम मावी (3 करोड़), मिचेल जॉनसन (2 करोड़), विनय कुमार (1 करोड़), रिंकू सिंह (80 लाख), कैमरन डेलपोर्ट (30 लाख), जेवन सियरलेस (30 लाख), अपूर्व वानखेड़े (20 लाख)

– 32 साल के दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 152 मैच खेले हैं. 24.81 की औसत से उन्होंने 2903 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 86 रन है. उनके खाते में 14 अर्धशतक हैं.

IPL में KKR

2008 में छठे स्थान पर

2009 में 8वें स्थान पर 

2010 में छठे स्थान पर

2011 में चौथे स्थान पर

2012 में चैंपियन

2013 में 7वें स्थान पर

2014 में चैंपियन

2015 में 5वें स्थान पर

2016 में चौथे स्थान पर

2017 में तीसरे स्थान पर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com