ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच को लगता है कि COVID-19 महामारी इस साल के टी20 विश्व कप को तीन महीने तक स्थगित कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया में आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप इसी साल 18 अक्टूबर और 15 नवंबर तक होना है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस पर ग्रहण लग सकता है, क्योंकि अन्य बड़े स्पोर्ट्स इवेंट भी कैंसिल या फिर स्थगित किए जा चुके हैं।
एरोन फिंच को लगता है कि कोरोना संकट की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में कोई और अपनी जान को खतरे में नहीं डालना चाहेगा। सेन रेडियो से बात करते हुए एरोन फिंच ने कहा है, “मुझे लगता है कि हमें टी20 विश्व कप पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसे एक महीने, दो महीने या तीन महीने के लिए स्थगित किया जा सकता है, चाहे कुछ भी हो।” फिंच ने कहा कि वह खाली स्टेडियम में भी मैच खेलकर खुश होंगे।
उन्होंने कहा है,”जब तक हम लाइव स्पोर्ट्स को तो देख सकते हैं।। चाहे वह भीड़ के साथ हो या न हो, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों को कोई फर्क पड़ता है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भीनडे मैच खेला था जिसमें कोई भीड़ नहीं थी। वास्तव में यह पहले चार या पांच ओवरों के लिए अजीब लगा, लेकिन फिर हम सब अपने काम में लग गए।”
आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत की मेजबानी करनी है, जिसमें दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। उधर, आइसीसी की चीफ एग्जक्यूटिव कमेटी यानी सीईसी की बैठक होनी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स और क्रिकेट शेड्यूल पर चर्चा की जाएगी। इसको लेकर फिंच ने कहा है कि अधिकारी शेड्यूल का ध्यान रखेंगे।
एरोन फिंच ने कहा है, “मुझे लगता है कि हमें इस बात के साथ थोड़ा रचनात्मक होना पड़ सकता है कि हम ऐसा कैसे करते हैं (नए-नए शेड्यूल के हिस्से के रूप में)। चाहे वह सेट अप कर रहा हो या एक हब में दो टेस्ट मैच खेल रहा हो या ऐसा कुछ हो।” ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि भारतीय टीम की मेजबानी कोरोना की वजह से एक ी स्टेडियम में की जानी चाहिए।