इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जेद्दा में हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से अपना नाम वापस लेने का कारण बताया है। इंग्लिश ऑलराउंडर ने बताया कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते रहना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने की चिंता नहीं है। स्टोक्स ने अपने करियर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने जेद्दा में हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से अपना नाम वापस लेने का कारण बताया है। याद हो कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन किया गया था।
आईपीएल के नए नियम और दिशा-निर्देश के अंतर्गत 33 साल के स्टोक्स अगर नीलामी में अपना नाम दर्ज कराते तो अगले दो साल तक आईपीएल एक्शन में दिखना होगा। हालांकि, इंग्लिश ऑलराउंडर ने बताया कि वह आईपीएल में नहीं खेलने से चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका लक्ष्य इंग्लैंड के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलने का है।
बेन स्टोक्स ने क्या कहा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व स्टोक्स ने कहा कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ज्यादा से ज्यादा इंग्लैंड की जर्सी पहनना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने आईपीएल मेगा नीलामी से अपना नाम वापस लिया।
स्टोक्स ने न्यूजीलैंड की तारीफ की
बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने की भी तारीफ की। स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड को भारत में 1-4 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। इंग्लिश कप्तान जानते हैं कि भारत में सीरीज जीतना कितना मुश्किल है। उन्होंने न्यूजीलैंड की जीत के बारे में कहा कि यह क्रिकेट जगत के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कीवी टीम ने जो किया, वो लंबे समय से कोई टीम नहीं कर पाई थी।
स्टोक्स ने कहा, ”आपको न्यूजीलैंड की तारीफ करनी होगी कि उसने भारत में क्या किया। भले ही अब हमारी उनसे लड़ाई हो, लेकिन मेरा मानना है कि आपको कीवी टीम की जमकर तारीफ करनी होगी। यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिहाज से बड़ी जीत है। भारत अपने घर में बहुत मजबूत है। उसे हरा पाना आसान नहीं। न्यूजीलैंड ने ऐसा करके दिखाया। अच्छी बात है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal