IPL 2025 की वापसी होगी फीकी! मौसम बिगाड़ेगा कोलकाता का खेल, बेंगलुरु का काम होगा आसान

आईपीएल 2025 की आज से वापसी हो रही है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
बेंगलुरु का मौसम आईपीएल 2025 की वापसी फीकी कर सकता है। बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। आज भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। अगर बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहता है तो कोलकाता को नुकसान होगा।

कोलकाता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
कोलकाता ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है।
आईपीएल 2024 की विजेता टीम के 11 अंक हैं।
कोलकाता अभी ऑफिशियली प्‍लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुआ है।
प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को अगले दोनों मैच जीतने होंगे।
अगर बेंगलुरु के खिलाफ मैच बारिश में धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा।
इस स्थिति में कोलकाता इस सीजन से एलिमिनेट हो सकती है।
दूसरी ओर आरसीबी 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
1 अंक मिलते ही बेंगलुरु टॉप पर पहुंच जाएगी।

बेंगलुरु के मौसम का हाल
बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर से शाम तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी शाम को एक या दो बार बारिश का अनुमान लगाया है। 17 मई को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्‍यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बेंगलुरु में बारिश की आशंका जताई गई है। आज रात बेंगलुरु में 20 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। रात के समय बादल छाए रहेंगे। बारिश की 88 प्रतिशत संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। इससे पहले शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे भी बेंगलुरु में बारिश हुई। यह बारिश करीब 4 घंटे तक होती रही। गुरुवार को भी इंद्र देव मेहरबान रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com