चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अगले सीजन यानी आइपीएल 2021 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए फैंस और सीएसके टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद कहा और बताया कि टीम के साथ उनका सफल काफी शानदार रहा। दरअसल भज्जी और सीएसके के बीच हुए तीन साल का अनुबंध 2020 में खत्म हो चुका है। भज्जी को साल 2018 में सीएसके ने दो करोड़ में खरीदा था और उनका अनुबंध तीन साल का था। हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने निजी कारणों से यूएई में खेलने से मना कर दिया था।

भज्जी ने आइपीएल 2019 में टीम को फाइनल तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई थी और उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट भी लिए थे। हालांकि इस सीजन में मुंबई ने सीएसके को फाइनल में एक रन से हराकर खिताब जीता था। वहीं 2020 में टीम का हिस्सा नहीं बने भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सीएसके के साथ मेरा अनुबंध खत्म हो चुका है और इस टीम के साथ खेलने का मेरा अनुभव शानदार रहा। बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काफी ऐसी यादें रहीं जिसे मैं आने वाले कई साल तक याद रखूंगा। टीम मैनेजमेंट, स्टाफ व फैंस कभी का धन्यवाद। ऑल द बेस्ट।
आपको बता दें कि आइपीएल 2021 के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे रीलिड करेगी उसके लिए 20 दिसंबर आखिरी दिन है। आइपीएल 2020 में सीएसके का प्रदर्शन काफी खराब रहा था जिसकी वजह से इस टीम ने निश्चय किया था कि, कुछ खिलाड़ियों को रीलिज किया जाएगा। सीएसके को अपने बेहतरीन खिलाड़ी रहे शेन वॉटसन की जगह भी भरनी है। तो वहीं कहा जा रहा है कि, ये टीम केदार जाधव, पीयूष चावला, मुरली विजय जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal