IPL 2021 की नीलामी के लिए इस बार चुना गया इस जगह को, जमकर लगेगी खिलाड़ियों की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन बीसीसीआइ द्वारा 18 फरवरी को किया जाएगा। इसकी तारीख की घोषणा के बाद अब इसे किस जगह आयोजित किया जाएगा इसका भी एलान कर दिया गया है। इस आइपीएल सीजन के लिए  नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में की जाएगी। चेन्नई इस बार आइपीेएल नीलामी को होस्ट करेगा जहां लीग के सभी आठों फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे। आइपीएल 2021 की नीलामी के लिए जगह की घोषणा इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक बेव साइट ट्विटर के जरिए किया गया। 

इस बार की नीलामी से पहले आइपीएल की सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कुछ दिन पहले ही की थी। इस बार आरसीबी ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया था। इस बार स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, केदार जाधव, पीयूष चावला, मोहित शर्मा, जेसन रॉय, जेम्स पैटिनसन, वरुण आरोन, टॉम कुर्रन, शिवम दूबे, उमेश यादव, मोइन अली, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, क्रिस ग्रीन, तुषार देश पांडे, कीमो पॉल, एलेक्स कैरी, मुरली विजय,करुण नायर, नाथन कूल्टर नाइल जैसे खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजियों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं इस नीलामी से पहले रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से तीन करोड़ रुपये में खरीदा। 

आइपीएल की तरफ से इस बार खिलाड़ियों को ऑक्शन में अपना नाम रिजस्टर करने की अंतिम तारीख चार फरवरी तक दी गई है। वहीं बीसीसीआइ का कहना है कि, इस बार वो आइपीेएल का आयोजन अपने देश में ही करवाने को प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अगर कोविड 19 महामारी की स्थिति में सुधार नहीं आया तो दूसरे विकल्प के तौर पर इसे फिर से यूएई में ही आयोजित कराया जा सकता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com