भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने उतरने वाले धौनी अब बतौर पेशेवर क्रिकेटर खेलने उतरेगे। पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा है कि यह खिलाड़ी अब भी अपना 100 प्रतिशत ही देगा।
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे अनिल कुंबले ने धौनी पर सवाल किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुंबले ने कहा, “मैं एमएस को जानता हूं, वह अपना सौ प्रतिशत देंगे। बल्कि जब मैं भी आईपीएल का दूसरा सीजन खेल रहा था तो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुका था।”
लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले पूर्व भारतीय कप्तान धौनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए 2019 आईसीसी वनडे विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से धौनी ने भारत की तरफ से कोई भी मैच नहीं खेला था। उनके ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से आईसीसी ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया।
इससे पहले धौनी के संन्यास लेने के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी गेंदबाजों को सावधान रहने के लिए कहा था। पठान का मानना था कि वैसे तो धौनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं लेकिन अब संन्यास लेने के बाद उनके उपर से दबाव और भी कम हो गया है। ऐसे में वह गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने धौनी के बारे में बात करते हुए कहा था कि अब उनको चेन्नई की टीम में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर ने सुरेश रैना के टूर्नामेंट से हटने के बाद धौनी को तीसरे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी।