2007 टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे यूसुफ पठान को IPL 2020 नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके यूसुफ अपनी विस्फोटक पारियों के लिए पहचाने जाते हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन के लिए केन विलियमसन की अगुवाई वाली SRH ने उन्हें रिटेन न करते हुए टीम से बाहर कर दिया था, जिसके बाद गुरुवार को कोलकाता में हुई नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने उनपर दांव लगाना जरूरी नहीं समझा। अब यूसुफ के छोटे भाई और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा है।
ऐसे समय में जब यूसुफ को इंडियन प्रीमियर लीग में किसी ने नहीं खरीद तो तो छोटे भाई इरफान पठान उनके समर्थन में उतरे हैं। इरफान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर लिखा, ‘छोटी-छोटी परेशानियां तुम्हारे करियर की व्याख्या नहीं कर सकती। तुम अपने पूरे करियर के दौरान शानदार रहे हो। एक वास्तविक मैच विनर। ढेर सारा प्यारा लाला।’
कभी फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद होने वाले यूसुफ पिछले कुछ सीजन से अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए थे। यही वजह रही कि एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले बड़े पठान नीलामी में दो बार नाम आने के बावजूद नहीं बिके। 37 वर्षीय इस स्पिन ऑलराउंडर के बल्ले से पिछले सीजन के 10 मैच में सिर्फ 40 रन ही निकले थे।