इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13 वें एडिशन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने इस मैच को पांच विकेट से जीत लिया। इस मैच ने व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। इस मुकाबले को टीवी पर रिकॉर्ड 20 करोड़ लोगों ने देखा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार अभी तक किसी भी देश के किसी स्पोर्टिंग लीग की ओपनिंग डे व्यूअरशिप इतनी नहीं रही है।

जय शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आइपीएल 2020 के ओपनिंग मैच ने नया रिकॉर्ड बनाया है। ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के अनुसार, अभूतपूर्व 20 करोड़ लोगों ने टीवी पर मैच देखा। किसी भी देश में किसी भी स्पोर्टिंग लीग के लिए अब तक का सबसे ज्यादा ओपनिंग डे व्यूअरशिप इस मैच का रहा। किसी भी लीग की शुरुआत इतने व्यूअरशिप से नहीं हुई है।
कोरोना वायरस के कारण दर्शक स्टेडियम में नहीं आ सकते
बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण इस साल आइपीएल भारत के बजाय यूएई में खेला जा रहा है। इस महामारी के चलते खेल भी काफी प्रभावित हुआ है। इसके चलते कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेला गया। अब जब खेलना शुरू हुआ है, तो दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है।
धौनी ने 437 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे
वहीं चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस मैच के दौरान 437 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे। उन्होंने आखिरी बार 2019 विश्व कप के दौरान मैच खेला था। उन्होंने पिछली बार जुलाई में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इस मैच में जीत के साथ वह आइपीएल में किसी टीम के कप्तान के तौर पर 100 मुकाबला जीतने वाले पहले कप्तान बने।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal