IPL 2020 के दौरान पाकिस्तान का दौरा करेगी ये कमजोर टीम, हो गया ऐलान

एक तरफ जहां दुनिया भर के खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त होंगे, जबकि पाकिस्तान की टीम अपने यहां इंटरनेशनल सीरीज खेल रही होगी। इसके पीछे एक नहीं, बल्कि दो कारण है। एक कारण ये है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आइपीएल में नहीं खेलते हैं। दूसरी बात ये है कि पाकिस्तान को अपने यहां इंटरनेशनल क्रिकेट को बढ़ावा देना है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। अक्टूबर में ही आइपीएल अपने शबाब पर होगा, क्योंकि इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में एक-दूसरे का आमना-सामना कर रही होंगी।

पीसीबी अधिकारी ने कहा है कि जिम्बाब्वे की टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान आएगी और दो सप्ताह के क्वारंटाइन में रहेगी, जिसके बाद यह सीरीज नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। वसीम खान ने कहा कि अक्टूबर से पाकिस्तान में क्रिकेट सीजन शुरू करने के लिए काम चल रहा है। पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में हैं, जहां अभी उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज और खेलनी है, जबकि आखिरी टेस्ट दोनों देशों के बीच खेला जा रहा है।

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है, “घरेलू सत्र और अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जैव-सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा रहा है और सुरक्षित वातावरण बनाने में उनके अनुभव के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मार्गदर्शन भी मांगा जा रहा है।” बता दें कि इंग्लैंड के दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को बायो-सिक्योर बबल में रहना पड़ा है। टीम को क्वारंटाइन में भी रहना पड़ा था, जहां सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के कोरोना टेस्ट हुए थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com