IPL 2020 का शेड्यूल BCCI ने किया तैयार, बस टीमों की मंजूरी का है इंतजार

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की संचालन परिषद (Governing Council) की बैठक दो अगस्त को होगी। इस बैठक में इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें आइपीएल की आठों टीमों को होने वाली समस्याओं, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) और पूरे कार्यक्रम पर चर्चा होगी।

बीसीसीआइ ने टूर्नामेंट के 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच खेले जाने की घोषणा की है, लेकिन कौन सा मैच कब होगा यह नहीं बताया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है और टीमों के सामने उसको रखा जाएगा। इसके बाद उसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि दो अगस्त को होने वाले आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।

बीसीसीआइ के अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान सभी आठ फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट के तौर तरीकों को लेकर स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी। उम्मीद है कि बैठक के बाद एसओपी भी फ्रेचाइजी को सौंप दी जाएगी। इस बैठक में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के अलावा आइपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल भी भाग लेंगे। इसमें विभिन्न हितधारकों से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। गांगुली और शाह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन इन दोनों ने लोढ़ा समिति के विश्राम काल (कूलिंग ऑफ पीरियड) की शतरें में छूट देने के लिये उच्चतम न्यायालय में अपील की है जिसमें 17 अगस्त को इस पर सुनवाई होगी।

बीसीसीआइ के अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान सभी आठ फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट के तौर तरीकों को लेकर स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी। उम्मीद है कि बैठक के बाद एसओपी भी फ्रेचाइजी को सौंप दी जाएगी। इस बैठक में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के अलावा आइपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल भी भाग लेंगे। इसमें विभिन्न हितधारकों से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। गांगुली और शाह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन इन दोनों ने लोढ़ा समिति के विश्राम काल (कूलिंग ऑफ पीरियड) की शतरें में छूट देने के लिये उच्चतम न्यायालय में अपील की है जिसमें 17 अगस्त को इस पर सुनवाई होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com