भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने बहुचर्चित टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए तैयार है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित किए जाने से टूर्नामेंट का रास्ता साफ हुआ है। IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में किया जाएगा।
शुक्रवार को पटेल ने टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि इसे 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। 8 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति भारत में अच्छी नहीं है जिसकी वजह से बीसीसीआई ने इस बार का आईपीएल देश के बाहर कराने का फैसला लिया है।
आइपीएल की खास बातें
51 दिन में 60 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम 14-14 मैच खेलेगी।
2014 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के 60 में से 20 खेले गए थे यूएई में।
03 तमाम आधुनिक सुविधाएं वाले दुबई, आबूधाबी व शारजाह के बड़े स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे ।।।
इस बारे में पता नहीं
दर्शक मौजूद रहेंगे या नहीं।
स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के आधार पर यह तय होगा कि चीयरलीडर रहेंगी या नहीं।
टीमों को रणनीति बनाने के लिए दो मिनट का स्ट्रेटैजिक टाइम आउट मिलेगा या नहीं।
क्या फायदा
यूएई ने 7 जुलाई को अपनी सीमाओं को बाहरी लोगों के लिए खोल दिया है।
प्रत्येक बाहरी लोगों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश मिल जाएगा।
मार्च के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कोई मैच नहीं खेला है। क्वारेंटाइन की बाध्यता नहीं होने से खिलाड़ियों के लिए अच्छा स्थान साबित होगा।
पता चला है कि बीसीसीआइ टीमों की ट्रेनिंग के लिए आइसीसी अकादमी का मैदान किराये पर लेगा। आइसीसी अकादमी में दो पूरे बड़े आकार के क्रिकेट मैदान हैं, साथ ही 38 टर्फ पिचें, छह इंडोर पिचें, 5700 वर्ग फुट आउटडोर कंडीशनिंग क्षेत्र है, जिसमें फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेंटर भी हैं।