IPL 2019: रसेल-राणा और उथप्पा ने खेली धुआंधार पारी, कोलकाता ने पंजाब को 28 रन से हराया

IPL 2019: रसेल-राणा और उथप्पा ने खेली धुआंधार पारी, कोलकाता ने पंजाब को 28 रन से हराया

रॉबिन उथप्पा (67*), नीतीश राणा (63) और आंद्रे रसेल (48) की तूफानी पारियों की बदौलत कोलकाता ने बुधवार को इंडियन टी-20 लीग के छठे मुकाबले में पंजाब को 28 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आंद्रे रसेल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उम्दा प्रदर्शन किया।IPL 2019: रसेल-राणा और उथप्पा ने खेली धुआंधार पारी, कोलकाता ने पंजाब को 28 रन से हराया

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में  कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी और मैच हार गई। पंजाब की तरफ से मयंग अग्रवाल ने (58) रन बनाए, जबकि डेविड मिलर (59*) के साथ मनदीप सिंह 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 2 विकेट, जबकि  पीयूष चावला और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट लिए।

कोलकाता के 219 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने मिड ऑफ में कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा। यहां से गेल और अग्रवाल की जोड़ी ने पारी को संभाला ही था कि आंद्रे रसेल ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोलकाता को बड़ी सफलता दिलाई। रसेल ने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हुई।

इसके बाद आंद्रे रसेल ने 7.3 ओवर में कोलकाता को एक और सफलता दिलाई। गेल के बाद उन्होंने सरफराज खान (13) को कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराकर डगआउट भेजा। तीसरे विकेट के लिए सरफराज ने मयंक के साथ 23 रन की साझेदारी की। 15.2 ओवर में पंजाब का चौथा विकेट गिरा। पीयूष चावला ने मयंग अग्रवाल को बोल्ड किया। मयंक ने 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। चौथे विकेट के लिए उन्होंने मिलर के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को सुनिल नरेन और क्रिस लिन की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने मेजबान टीम कोलकाता को पहला झटका दिया। शमी ने सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (10) को डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई।

क्रिस लिन के आउट होने के कुछ ही देर बाद सुनिल नरेन भी आउट गए। उन्हें 3.3 ओवर में हारडुस विलजोएन ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। नरेन ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौके और 3 छक्के लगाए।

यहां से रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा की जोड़ी ने स्कोर को 150 के करीब पहुंचाया। मगर 14.3 ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने लॉन्ग ऑफ में मयंक अग्रवाल के हाथों रामा को कैच आउट कराया। राणा ने 34 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 63 रन की तूफानी पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए राणा ने उथप्पा के साथ मिलकर 110 रन की शानदार साझेदारी की।

इससे पहले पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, पंजाब ने डेविड मिलर को शामिल किया है, जबकि सैम करन की जगह हारडुस विलजोएन को मौका दिया गया है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू मैच है।
Ni
दोनों ही टीम आज के इस मैच को जीतकर उसकी लय बरकरार रखना चाहेगी। आंकड़ों के लिहाज से कोलकाता की टीम जीत की दावेदार मानी जा रही है। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला आज बेहद ही रोमांचक होने वाला है। एक तरफ क्रिस गेल हैं, तो दूसरी तरफ आंद्रे रसेल। दोनों ही वेस्टइंडीज के खतरनाक खिलाड़ी हैं। यह दोनों खिलाड़ी कभी भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। बता दें कि दोनों टीमें 23 मुकाबले में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें 15 में कोलकाता को जीत मिली है, जबकि पंजाब की टीम केवल 8 मैच में जीत दर्ज कर पाई है।

दोनों ही टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था, जबकि पंजाब ने राजस्थान को उसी के घर में 14 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की थी। इस मैच के बाद कोलकाता को अगले चार मैच बाहर खेलने हैं और 12 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ खेलने वे ईडन गार्डंस लौटेंगे। टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीम 23 बार आमने-सामने आई है। यहां कोलकाता 15 जीत के साथ पंजाब पर भारी पड़ती है।
 
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

कोलकाता:  क्रिस लिन, सुनिल नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा।

पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल,सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान),मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, हारडुस विलजोएन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com