टूर्नामेंट में राजस्थान का सफर विवादित तरीके से शुरू हुआ। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया ।
राजस्थान की टीम जीत के लिए 185 रन का पीछा कर रही थी और बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकडिंग से आउट किया। बटलर के आउट होते ही मैच का रूख बदल गया और पंजाब ने इस मुकाबले को 14 रन से जीत लिया।
IPL 2019: आज टकराएंगे हैदराबाद-राजस्थान, पहली जीत की तलाश में दोनों टीम
कोलकाता से मिली हार को भुला कर हैदराबाद की टीम शुक्रवार को राजस्थान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। वहीं, राजस्थान की टीम पंजाब से मात खाने के बाद इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकबला रात आठ बजे शुरू होगा।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर बटलर शानदार लय में दिखे लेकिन वह बल्लेबाजी विभाग में अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स से और अधिक मदद की उम्मीद करेंगे। खासकर स्मिथ से, जो गेंद से छेड़छाड विवाद के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे। स्मिथ खुद भी आगामी वन-डे विश्व कप से पहले क्रीज पर अधिक समय बिताना चाहेंगे।