
कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर खड़े हो रहे सवालों पर अपनी चुपी तोड़ी है। कार्तिक ने इस मामले पर कहा कि मेरे पीठ पीछे जो बातें हो रही हैं, मैं उससे वाकिफ हूं। इससे पहले इन-फॉर्म बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने टीम की बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल खड़े किए थे। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई थी। कोलकाता ने छह मैच के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 34 रन से जीत दर्ज की।
दिनेश कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा,’ यह एक हाई प्रेशर का खेल है। इस टूर्नामेंट में सब पर दबाव होता है। ऐसे में टीम का माहौल अच्छा होना चाहिए ताकि खिलाड़ी परफॉर्म कर सकें। जाहिर है दबाव के समय कई तरह की बातें की जाती हैं। मैं इनसे वाकिफ हूं और चाहूंगा की आगे से ऐसा न हो। आखिर में यह एक खेल ही है और आपको अपना बेस्ट देना होता है। सबको अच्छे माहौल में रहने की जरूरत है। आप एक दूसरे से अच्छे व्यवहार की उम्मीद करते हैं।’
रसेल को लेकर कार्तिक ने कहा कि वह उनके खेल से प्रभावित हैं। दिनेश ने कहा,’ रसेल एक महान खिलाड़ी हैं। उनके खेल में जिस तरह बदलाव हो रहा है यह देखना कमाल का अनुभव है। मैं उनकी परिपक्वता से प्रभावित हूं।’ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आइपीएल के 47वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी। इस मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया। इस जीत के साथ कोलकाता जीत की पटरी पर लौट आई है। इससे पहले कोलकाता लगातार 6 मैच हार चुकी थी। इस मुकाबले में आंद्रे रसेल दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसका फायदा कोलकाता को मिला। रसेल ने 40 गेंद में 80 रन की पारी खेली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal