IPL 2019: शिखर धवन का एसआरएच से टूटा नाता, 11 साल बाद दिल्ली में हो सकती है वापसी

शिखर धवन आईपीएल 2019 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज के बारे में खबर थी कि 2018 नीलामी में रिटेन नहीं करने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद से नाखुश थे। इसके अलावा उन्होंने अपने प्राइस टैग 5.2 करोड़ रुपये पर भी निराशा व्यक्त की थी। बता दें कि एसआरएच प्रबंधन ने पिछले साल शिखर धवन को राइट टू मैच आरटीएम कार्ड के जरिये बरकरार रखा था।

ऐसी खबरें आई थीं कि शिखर धवन मुंबई इंडियंस या फिर किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हो सकते हैं। मगर क्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह दिल्ली डेयरडेविल्स में लौटेंगे। बता दें कि 11 साल के लंबे अंतराल के बाद शिखर धवन की दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी होगी।

‘गब्बर’ को तीन खिलाड़ियों के बदले में दिल्ली में लाया जा सकता है। इसके लिए शाहबाज नदीम, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा को अगले सीजन के लिए एसआरएच से जुड़ना होगा। यह हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए रणनीतिक मूव साबित हो सकता है, जहां उसके सभी बेस कवर हो रहे हैं।

नदीम घरेलू क्रिकेट में मशहूर स्पिनर हैं और वह भारतीय स्पिनर होने के नाते टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। विजय शंकर एक साल के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। वह युवा अभिषेक के साथ मिलकर मध्यक्रम की कमजोरी को दूर करेंगे। शंकर (3.2 करोड़), नदीम (3.2 करोड़) और अभिषेक (55 लाख) की कुल 6.95 करोड़ रुपए राशि होगी। इसलिए एसआरएच को कम मूल्य में अपनी ताकत बढ़ाने का मौका मिल जाएगा।

शिखर धवन ने 2008 में दिल्ली की तरफ से खेला था। इसके बाद वह मुंबई और फिर हैदराबाद के लिए खेले। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने से पहले एक सीजन में धवन ने डेक्कन चार्जर्स का भी प्रतिनिधित्व किया। धवन एसआरएच के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर भी हैं। उन्होंने 91 पारियों में 2,768 रन बनाए हैं। वॉर्नर-धवन की जोड़ी आईपीएल की सबसे विस्फोटक जोड़ियों में से एक मानी जाती है। एसआरएच प्रबंधन को इसकी कमी जरूर खलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com