IPL 2019 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की टाइमिंग का एलान, Women’s T20 Challenge भी है शामिल…

BCCI ने सोमवार को IPL 2019 के अहम मुकाबलों की टाइमिंग बदलने का एलान किया है, जिसमें Women’s T20 Challenge के मैच भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आइपीएल के 12वें सीजन के दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और महामुकाबले यानी फाइनल की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया है। अभी तक सभी मैच रात आठे शुरू होते आए हैं। ये आइपीएल 2019 के ये अहम मुकाबले थोड़ा जल्दी शुरू होंगे।

बीसीसीआइ द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल की समय रात आठ बजे की जगह रात साढ़े सात बजे कर दिया है। ठीक ऐसा ही वुमेन आइपीएल 2019 यानी वुमेंस टी20 चैलेंज की टाइमिंग के साथ किया गया है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबले 19 बजकर 30 मिनट यानी रात साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। इससे पहले पिछले साल आइपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की टाइमिंग सात बजे रखी गई थी।

आइपीएल 2019 और वुमेंस टी20 चैलेंज के 4-4 मुकाबलों की टाइमिंग आधा घंटा पहले कर दी गई है क्योंकि ओस एक अहम कारण होती है। आइपीएल 2019 का पहला क्वालीफायर 7 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर 8 मई और दूसरा क्वालीफायर 10 मई को विशाखापट्टनम(वाइजैग) में खेले जाएगा। इसके अलावा 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में IPL 2019 का फाइनल मैच खेला जाएगा।

Women’s T20 Challenge इस लीग के फाइनल समेत तीन मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रात साढ़े बजे से खेले जाएंगे, जबकि एक मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। वुमेन आइपीएल कहे जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें गतविजेता सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी का नाम शामिल है।

IPL 2019 के प्लेऑफ की टाइमिंग-

7 मई, 2019 को चेन्नई में रात साढ़े सात बजे से पहला क्वालीफायर

8 मई, 2019 को वाइजैग में रात साढ़े सात बजे से एलिमिनेटर मुकाबला

10 मई, 2019 को वाइजैग में रात साढ़े सात बजे से दूसरा क्वालीफायर

12 मई, 2019 को हैदराबाद में रात साढ़े सात बजे से फाइनल मुकाबला

 Women’s T20 Challenge की टाइमिंग-

6 मई, 2019 को Supernovas vs Trailblazers के बीच जयपुर में रात साढ़े सात बजे से

8 मई, 2019 को Trailblazers vs Velocity के बीच जयपुर में दोपहर साढ़े तीन बजे से

9 मई, 2019 को Supernovas vs Velocity के बीच जयपुर में रात साढ़े सात बजे से

11 मई, 2019 को फाइनल मैच जयपुर में रात साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com