विश्व के सबसे बड़े टी-20 लीग इंडियंस में प्रीमियर लीग में आज सुपर संडे में दो मैच खेल जाएंगे, पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच रात में शुरू होगा जो बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच खेला जाएगा.
हैदराबादvsराजस्थान: आईपीएल में आज के पहले मैच में हैदराबाद का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, हैदराबाद ने आईपीएल में अब तक के सफर में 7 मैच खेले है जिसमें 5 मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है वहीं राजस्थान की शुरुआत इस सीजन में कोई खास नहीं रही है, हालाँकि राजस्थान अभी आखिरी चार में आने के लिए मेहनत कर रही है.
बेंगलोरvsकोलकाता: आईपीएल में आज के दूसरे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स, बेंगलोर पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है, उसका कारण है कोलकाता का बेंगलोर के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन, हालाँकि दोनों टीमें इस समय बैलेंस नजर आ रही है लेकिन फिर बेंगलोर के लिए आईपीएल का अब तक का सफर कोई खास नहीं रहा है. वहीं कोलकाता अभी तक टॉप चार में बनी हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal