रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा। चैन्ने के सामने पंजाब ने 198 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन वह 5 विकेट पर 193 रन ही बना सकी। मैच में चेन्नै को चार रनों से हार मिली। 
इस अफगान बोलर ने इस मैच में 3 ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए। मुजीब की गेंदों पर चेन्नै के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई।
धोनी ने मैदान पर ओस की बात को भी नकारा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैदान पर ओस थी। पंजाब ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। हम कुछ क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं।’ धोनी ने क्रिस गेल की भी तारीफ की। आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने वाले गेल ने पंजाब को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। उन्होंने महज 33 गेंदों पर 7 चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। धोनी ने कहा कि गेल की पारी ने पंजाब को मजबूत आधार दिया और इससे मैच पर काफी अंतर पड़ा।
ब्रावो से पहले रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजने के सवाल पर धोनी ने कहा कि कोच स्टीफन फ्लेमिंग डग आउट में होते हैं और वही सभी फैसले लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और गेंदबाजों के लिए यह आसान नहीं होता। हमनें उन्हें मौका देना सही समझा। अगर जडेजा फ्लोटर की भूमिका निभा पाएं तो यह टीम के लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि टॉप पर हमारे पास रैना हैं।’
अपनी चोट के बारे में धोनी ने कहा कि उन्हें अपनी कमर की हालत के बारे में नहीं पता। यह हालांकि ठीक होनी चाहिए। ईश्वर ने मुझे काफी शक्ति दी है इसलिए मैं सिर्फ अपनी कमर के भरोसे नहीं रहता हूं। धोनी ने कहा, ‘वैसे भी मुझे चोटों के साथ खेलने की आदत हो गई है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal