2 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैंपियन बनने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. चेन्नई ने जीत के लिए एक ऐसी रणनीति तैयार की है जिसमें धोनी अहम किरदार निभाने वाले हैं. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी को ज्यादा से ज्यादा ओवर खिलाने का फैसला किया है और उन्हें बल्लेबाजी ऑर्डर में ऊपर भेजने का ऐलान कि
चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की और कहा, ‘धोनी को हम बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजेंगे. वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये हालात के मुताबिक तय होगा. लेकिन हमारा प्लान है कि हम धोनी को एक बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.’
या है.
स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘हमने टीम में केदार जाधव, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी हैं जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई तरह से योगदान दे सकते हैं.’
टीम इंडिया हो या इंडियन प्रीमियर लीग एम एस धोनी अकसर नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते दिखते हैं. वो जब भी क्रीज पर आते हैं तो 20 से 30 गेंदें ही बची होती हैं. ऐसे में धोनी को आते ही हिटिंग करनी होती है जो अब उनके लिए थोड़ा मुश्किल है. यही देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऐसी रणनीति बनाई है.
एम एस धोनी ने आईपीएल में 159 मैचों में 37.88 के औसत से 3561 रन बनाए हैं. धोनी का स्ट्राइक रेट 136.75 है और वो अबतक 251 चौके और 176 छक्के जड़ चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal