इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार देश और दुनिया कई बड़े स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आईपीएल में इस बार 538 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली इस ‘आईपीएल प्लेयर ऑक्शन’ में सभी टीमों की नजर अंडर-19 के स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी।बेशक आईपीएल में खिलाडियों की नालामी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये निर्धारित किया गया है, लेकिन इन शानदार युवा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आईपीएल की टीमें कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं अंडर-19 के उन युवा खिलाड़ियों के बारे में जो नीलामी के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं।
अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत बहुत कम समय में बड़ा नाम कमाया है। पृथ्वी ने विश्वकप के पहले लीग मैच में ही अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पृथ्वी ने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे। आईपीएल में इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए टीमें दिल खोल के पैसा खर्च कर सकती हैं।
अंडर-19 विश्वकप में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान करने वाले तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी भी आईपीएल की नीलामी में मैदान मार सकते हैं। वर्ल्डकप मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने 3 विकेट झटके थे। कमलेश 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेक सकते हैं।
कमलेश नागरकोटी के अलावा शिवम मावी ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप दौर पर अब तक खेले कुल 3 मैचों मे 6 विकेट लिए हैं। अपनी गेंदबाजी के दम पर शिवम बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशानी में डाल सकते हैं। 4 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल में इन इनफॉर्म खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
भारतीय अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज शुभम गिल ने वर्ल्ड कप दौरे पर जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ 90 रन की पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 90 रन बनाए थे। शुभम की बल्लेबाजी में वो सभी स्किल नजर आते हैं, जो आईपीएल में उन्हें एक बड़ा बल्लेबाज बना सकती हैं।
19 साल के मनजोत कालरा भी आईपीएल टीमों के फेवरेट प्लेयर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मनजोत ने 86 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया था।