IPL 2018: लोकेश राहुल- क्रिस गेल की फॉर्म दूसरी टीमों के लिए है चेतावनी...

IPL 2018: लोकेश राहुल- क्रिस गेल की फॉर्म दूसरी टीमों के लिए है चेतावनी…

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में रविवार को पहली बार क्रिस गेल पंजाब की तरफ से खेलने को उतरे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेब्यू करते हुए गेल ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। गेल की इस पारी को देखकर टीम के ओपनप बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इसे विरोधी टीमों के लिए चेतावनी बताया है। राहुल ने कहा कि गेल फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और यह पंजाब के लिए अच्छी खबर है, लेकिन विरोधी टीम सतर्क रहें। IPL 2018: लोकेश राहुल- क्रिस गेल की फॉर्म दूसरी टीमों के लिए है चेतावनी...

 गेल ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 22 गेंद में अपना दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया और टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी। पहले मैच में आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले राहुल ने कहा, ‘यह हमारी टीम के लिए शानदार खबर है और दूसरी टीमों के लिए बुरी खबर कि क्रिस गेल गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहे हैं। हम सभी को पता है कि गेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकता है ंऔर विरोधी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। उन्होंने ऐसा पहले भी कई बार किया है।’
 अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना अगला घरेलू मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। सनराइजर्स के खिलाफ योजना के बारे में पूछने पर लोकेश राहुल ने कहा, ‘आईपीएल में सभी टीमें अच्छी हैं और हम अपनी योजना के अनुसार खेलेंगे। पंजाबी की टीम अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देगी और हम देखेंगे कि हम कहां सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ सकते हैं।’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com