इस एंथम को राजस्थान की लोक गायिका इला अरुण ने आवाज दी है और इसे आधिकारिक रूप से जयपुर में ‘गेम प्लान’ समारोह के दौरान लांच किया गया था.
वहीं पिछले सप्ताह ही आईपीएल ने 2018 संस्करण का एंथम लांच किया था. बीसीसीआई और लीग का प्रसारणकर्ता चैनल स्टार इंडिया ने मिलकर इस एंथम को बनाया है जिसका शीर्षक बेस्ट बनाम बेस्ट है. इस गाने को पांच अलग-अलग भाषाओं- हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगू में लांच किया गया है जो टीवी, रेडियो और डिजिटल माध्यम पर सुनाई दिया जाएगा. इस गाने पर दक्षिण अफ्रीका के फिल्म निर्माता डेन मेस, संगीतकार राजीव वी. भल्ला और गायक सिद्धार्थ बाररुर ने काम किया है.
दो साल बाद आईपीएल में हो रही है वापसी
गौरतलब है कि रायल्स दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है. इन दो सालों के बाद टीम काफी बदले हुए रूप में नजर आएगी. इस बार आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रायल्स का कप्तान बनाया गया है. स्मिथ 2014 और 2015 में रायल्स का हिस्सा थे और उन्हें टीम ने रिटेन किया है.
स्मिथ के अलावा अपने कोचिंग स्टॉफ को मजबूत करने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. रॉयल्स की कोचिंग टीम का नेतृत्व जुबिन बारुचा कर रहे हैं और साईराज इसमें शामिल हुए नए सदस्य हैं. जबकि पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न 10 साल बाद इसी टीम के मेंटर के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग में लौट आए हैं. शेन वॉर्न 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच थे, जब बड़े सितारों के बिना भी टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने घरेलू क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार को IPL 2018 के लिए अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया.
आईपीएल के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद, वह 11 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में भिड़ेगी.
राजस्थान रॉयल्स टीम इस प्रकार है
स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, धवल कुलकर्णी, आर्यमान बिड़ला, जोफ्रा आर्चर, बेन लॉफलिन, अनुरीत सिंह, दुश्मान्था चमीरा, जहीर खान, मिधुन एस, अंकित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर.