भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आईसीसी विश्व कप के लिए फिट और तरोताजा रहने के लिए आईपीएल के एक या दो मैचों में बाहर बैठने में कोई गुरेज नहीं है।
कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह थकान से बचने के लिए एक या दो मैच में बाहर बैठ सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां, यह बड़ी संभावना है। क्यों नहीं?’ उन्होंने कहा, ‘यह खुद की जिम्मेदारी है। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे जहां तक संभव हो संबंधित लोगों को किसी भी चोट की सूचना दें और योजना के अनुसार काम करें।’
कोहली ने बैंगलोर और चेन्नई के बीच होने वाले शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को स्मार्ट बनने को कहा है कि वे एक विशेष दिन कैसा महसूस करते हैं, इसकी जानकारी फिजियो को दें। अगर वह नहीं खेलने के लिए कहता है तो उसे फिजियो की बात का सम्मान करना चाहिए।’
यह पूछने पर कि क्या कार्यभार संबंधित मुद्दों से लीग पर असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि यह सब खिलाड़ियों के संतुलन बनाने पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘आखिर में मैं व्यक्तिगत रूप से कल शुरूआत करने के लिए प्रेरित हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं नहीं जानता कि आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ी कितने प्रतिस्पर्धी या कितने सहज होंगे। हर पेशेवर जानता है कि संतुलन कैसे बनाया जाये। अंत में आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो और उन्होंने आप पर इस काम के लिए भरोसा जताया है।’ इनपुट-भाषा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal