चोटिल केन विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी देर से पहुंच सकते हैं।
न्यूजीलैंड कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हिस्से हैं। विलियमसन वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी का सिरदर्द बढ़ना लाजमी है।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि स्कैन से पता चला है कि विलियमसन के कंधे में हल्की चोट आई है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें कंधे में दर्द हो रहा है लेकिन यह बड़ी चोट नहीं है। उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चोट ज्यादा न बढ़े। हम आकलन के बाद तय करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं।’
बता दें कि केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। वहीं कप्तान विलियमसन ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
विलियमसन ने आईपीएल के पिछले सीजन में 17 मैचों में 52.50 की औसत और 142.44 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे।