IPL में match fixing को लेकर सवाल उठाए जाते रहे लेकिन हुआ कुछ नहीं: पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने यह बयान देकर सनसनी फैला दी कि match fixing माफिया के तार भारत से जुड़े हैं। आकिब जावेद ने कहा कि आईपीएल को लेकर भी सवाल उठाए जाते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

47 साल के आकिब जावेद ने जियो न्यूज से चर्चा के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने मोहम्मद आमिर को क्रिकेट में वापसी का मौका देकर गलत कदम उठाया।

इससे खेल में भ्रष्टाचार करने वालों का हौलसा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वसीम अकरम, वकार यूनुस और सलीम मलिक पर आरोप लगाए थे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें धमकी दी गई थी कि यदि उन्होंने कोर्ट में गवाही दी तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।

आकिब जावेद ने कहा, ‘match fixing माफिया के तार भारत से जुड़े हैं और आईपीएल पर पहले भी सवाल उठाए जाते रहे हैं। एक बार जब आप फिक्सिंग में घुसने का फैसला कर लेते हैं तो बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं रहता है।

इस माफिया के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत किसी में भी नहीं है। जो भी खिलाड़ी इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसका करियर खत्म कर दिया जाता है। मेरा करियर भी समय से पहले समाप्त कर दिया गया।’

आकिब ने 90 के दशक में यह आरोप लगाया था कि उन्होंने वसीम अकरम की मैच फिक्स करने की पेशकश को ठुकराया था इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

आकिब जावेद ने कहा कि वे राष्ट्रीय टीम का कोच इसी वजह से नहीं बन पाए क्योंकि वे खुलकर बोलते थे। आकिब ने 22 टेस्ट और 163 वनडे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट मैचों में 54 और वनडे में 182 विकेट हासिल किए थे।

Posted By:

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com