IPL फ्रेंचाइजियों की नींद उड़ गई BCCI के फैसले से

IPL 2020 के लिए नीमाली हो चुकी है और बीसीसीआइ आइपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 28 मार्च से करना चाहती है। बीसीसीआइ के इस फैसले की वजह से आइपीएल फ्रेंचाइजियों की नींद उड़ गई है।

उनका कहना है कि इस दौरान कुछ प्रमुख देशों को बीच सीरीज चल रही होगी जिसकी वजह से उस टीम के खिलाड़ियों का इस लीग से साथ जुड़ना संभव नहीं हो पाएगा। आपको बता दें कि इस दौरान इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैच खेलेंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेंगे।

आइपीएल की तारीख को लेकर एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने आइएएनएस से कहा कि अभी तक अाधिकारिक डेट्स का एलान नहीं किया गया है और हमें इस बात की उम्मीद है कि अगले सीजन की शुरुआत अपने पुराने प्रारूप पर ही की जाएगी, जिसमें डबल हेडर होते थे और लीग की शुरुआत एक अप्रैल के आसपास होती थी।

इस बात न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी 20 मैच 29 मार्च को खेला जाएगा जबकि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की आखिरी तारीफ 31 मार्च है।

अब इन टीमों के खिलाड़ी शुरुआत में हमारे साथ नहीं जुड़ पाएंगे। वैसे भी अगर लीग की शुरुआत बड़े खिलाड़ियों के बिना हो तो ये अच्छी बात नहीं होगी। अगर एक अप्रैल से इसकी शुरुआत हो तो ज्यादा अच्छा होगा और हम उम्मीद करते हैं कि आइपीएल की गर्वनिंग काउंसिल हमारी बात पर ध्यान देगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com