न्यूजीलैंड के 6 फीट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के ऊपर पहले ही आईपीएल में पैसों की बारिश हुई है। 26 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी। गेंद के साथ-साथ बल्ला चलाने की भी काबिलियत रखने वाले इस खिलाड़ी को 15 करोड़ में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। उन्हें लेने के लिए पंजाब की टीम ने भी पूरी ताकत लगी दी, लेकिन वे असफल रहे। जैमीसन इस बार की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
बात करें कीवी खिलाड़ी के करियर की तो उन्होंने 38 टी-20 मुकाबले खेले हैं, इसमें 20 की औसत से 54 विकेट चटकाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने 27 की औसत से 190 रन भी बनाए हैं। लंबे कद के जैमीसन तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में लंबे-लंबे छक्के भी लगा लेते हैं।
जैमीसन का अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक चार मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए हैं।
बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जैमीसन को लेकर कुछ दिन पहले कहा था कि यह खिलाड़ी आंद्रे रसेल जैसा खतरनाक ऑलराउंडर बन सकता है। गंभीर ने कहा था कि जैमीसन अभी युवा है और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है, इसके अलावा बल्लेबाजी में भी लंबे-लंबे शॉट खेल सकता है। ऐसे में अगर उसे अच्छे से तराशा जाए तो वो बेहतरीन बन सकता है।